New Ad

प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज आंधी-पानी की आशंका

0

बुधवार और गुरुवार को भी बारिश के संकेत

लखनऊ : प्रदेश के कुछ हिस्सों में मंगलवार को भी आंधी-पानी आ सकते हैं। मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कुछ हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने और फिर गरज-चमक के साथ बारिश होने की आशंका हैं। वहीं बुधवार और गुरुवार को भी राज्य के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।

प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में रविवार की शाम से सोमवार की सुबह के बीच आंधी आई और फिर गरज-चमक के साथ बारिश हुई। इस अवधि में प्रदेश में सबसे अधिक 5 सेंटीमीटर बारिश कोरांव में दर्ज की गयी। इसके अलावा निघासन, फतेहपुर, रामनगर, बहेड़ी, मुरादाबाद में 3-3, करछना, मिर्जापुर, मऊ, वाराणसी, प्रयागराज, बिजनौर, पूरनपुर, बिलग्राम, देवबंद और अमरोहा में 2-2 सेण्टीमीटर बारिश रिकार्ड की गयी।

इस आंधी-पानी की वजह से मुरादाबाद, झांसी, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी, लखनऊ, आगरा मण्डलों में दिन के तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गयी। गोरखपुर, मुरादाबाद, मेरठ, वाराणसी, फैजाबाद, कानपुर, लखनऊ, बरेली, झांसी मण्डलों में दिन का तापमान सामान्य से कम रहा। रविवार की रात का तापमान भी वाराणसी, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, अयोध्या, प्रयागराज, कानपुर, झांसी मण्डलों में सामान्य से कम ही रहा

Leave A Reply

Your email address will not be published.