
सहादतगंज के समराही चौकी के पास शराब ठेके खुलने से जनता में आक्रोश।
बिग ब्रेकिंग लखनऊ:3 दिन से धरने पर बैठे लोग आबकारी टीम के आने पर हुए आक्रोशित।आबकारी टीम ने धरना दे रहे स्थानीय लोगों से नहीं करी मुलाकात। धार्मिक स्थल चौकी रिहायशी इलाका आसपास लड़कियों का स्कूल होने के कारण क्षेत्रीय जनता 3 दिन से बैठी धरने पर।
सभी क्षेत्रवासियों ने शराब के ठेके खुलने का किया विरोध। भारी संख्या में धरना दे रही भीड़ ने शराब के ठेके खुलने पर किया विरोध।
महिलाओं का कहना है की बच्चियों इधर से निकलते हैं घर के बाहर खेलती हैं घर के पास शराब ठेका होने से होगी बड़ी समस्या।