New Ad

मंदिर के बगल में शराब की दुकान खुलने पर क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश

0 40

शराब की दुकान खुलने पर क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश

लखनऊ: योगी आदित्यनाथ की सरकार की छवि को घूमिल करते उनके महंत,उदयगंज चौराहा पर खोली जा रही है शराब की दुकान

जिसका विरोध आज क्षेत्र वासियों द्वारा किया जा रहा है योगी सरकार नवरात्रि में मीट की दुकानों को बंद करने के लिए आदेश जारी किया।

500 मीटर पर मीट की दुकान नहीं खोली जाएगी फिर ये कैसा इंसाफ शराब की दुकान के चंद कदम दूरी पर बना हुआ है मस्जिद और मंदिर अगर आबकारी विभाग इस पर सख्त कारवाही करके दुकान का स्थान नहीं बदला गया तो जनता इसका विरोध लगातार करती रहेगी,गंगा जमुना तहजीब पर बड़ा सवालिया निशान।पूरा मामला थाना हुसैनगंज क्षेत्र के उदयगंज चौराहा के मामला।

Leave A Reply

Your email address will not be published.