हसनगंज-उन्नाव ; विकास खण्ड हसनगंज की आधा दर्जन से भी अधिक गावो में सचिव न होने से ग्राम पंचायत में विकास कार्य बाधित है। जनता को कई महत्वपूर्ण योजनाओं के लाभ से वंचित होना पड़ रहा है।विकास खण्ड हसनगंज में तैनात देश अजय कुमार सिंह के स्थानांतरण होने के कारण नारायनपुर , सुंदरपुर, चांदपुर झलिहाई, निमादपुर, सिंघानापुर, मदनापुर, ग्राम पंचायत सचिव विहीन हो गयी थी। इसी क्रम में ज्योत्सना त्रिपाठी के निलंबित होने के कारण लालापुर, नेवाजखेड़ा , धोपा जमूरिया में कोई मंत्री तैनात नहीं है। वही शिल्पी यादव के द्वारा मातृत्व अवकाश लिए जाने के कारण दयालपुर , आदमपुर भासी, गदन खेड़ा कुरौली, रिक्त हैं । सचिव न होने के चलते गांव के विकास व अन्य कार्य जैसे पेंशन, परिवार रजिस्टर नकल, नही निकल पा रही है। इस सम्बंध में एडीओ पंचायत उपेंद्र नाथ पाण्डे का कहना है कि प्रस्ताव जिले पर भेजा दिया गया है।