New Ad

सुदौली ग्राम सभा में उधार सामान न देने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद

0 31
 रायबरेली:  /बछरावां,  सुदौली गांव में गुरुवार  रात वीरेंद्र द्विवेदी व उनके बेटे मयंक द्विवेदी होटल बंद कर रहे थे
तभी हिमांशु तिवारी तथा हरिओम तिवारी आए और उधर कुछ सामान मांगने लगे मयंक द्वारा उधर सामान ना देने पर हिमांशु तिवारी व उनके पिता हरिओम तिवारी दोनों मिलकर मयंक को मारने पीटने लगे।
पास में पड़े  एक लकड़ी के डंडे को उठाकर मयंक के हाथ में मार दिया जिससे हाथ में गंभीर चोट आई व लात घुसो से मारपीट की जिससे में उनके शरीर में कई गंभीर चोटे आई।
मारपीट की आवाज सुनकर वीरेंद्र द्विवेदी मौके पर पहुंचे उनके पहुंचते हिमांशु तिवारी तथा हरिओम तिवारी दोनों मौके से फरार हो गए हैं 108 एंबुलेंस की मदद से सीएससी बछरावां लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।
थाना प्रभारी बृजेश कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
Leave A Reply

Your email address will not be published.