
लखनऊ में अंबेडकर की प्रतिमा रखने को लेकर ज़बरदस्त बवाल।
लखनऊ: अंबेडकर की मूर्ति लगाने पर लखनऊ में जबरदस्त बवाल. ग्रामीण और पुलिस कर्मियों के बीच संघर्ष. ग्रामीणों ने पथराव कर पुलिस को खदेड़ा. जवाब में पुलिस ने भी चलाए पत्थर. महिगवां थाना क्षेत्र के खंतारी गांव में ग्राम समाज की भूमि पर बिना अनुमति अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर हो रहा है बवाल. तीन दिन पहले खंतारी गांव के प्रधान के प्रस्ताव पर रखी गई थी अंबेडकर की मूर्ति. पहाड़पुर चौराहा पर सैकड़ों ग्रामीण एकत्र होकर कर रहे हैं प्रदर्शन. पुलिस के रोकने और समझाने की कोशिश पर उग्र हुए ग्रामीणों ने किया बवाल.. हालात बेकाबू..
लखनऊ में अंबेडकर की प्रतिमा रखने को लेकर बवाल।पथराव में महिला थाना प्रभारी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल, मवई खातरी गांव में PAC तैनात।