New Ad

कुछ बच्चों के चेहरे पर स्कूल जाने की दिखी मुस्कान तो कुछ के चेहरे पर मायूसी

0

लखीमपुर खीरी : बरवर खीरी कल से गाइडलाइन के अनुसार सभी विद्यालय खुल गये ले गाइडलाइन का पालन करते हुए क्षेत्र के सभी विद्यालय में सहमति पत्र अभिवावकों के हस्ताक्षर अगूठा करने के बाद स्कूल प्रवंधन ने छात्र छात्राओं को कक्षाओं में प्रवेश दिया क्षेत्र के समस्त स्कूल कालेज आदर्श इण्टर कालेज कालिका प्रसाद इण्टर कालेज चंदन लाल विद्या मंदिर इण्टर कालेज साबिर अली मेमोरियल इण्टर कालेज व अन्य स्कूल कालेज के अध्यापकों ने गाइडलाइन का पालन करते हुए लक्ष्मण रेखा खीच कर थर्मल स्केनिग कर हाथ सेनटाइज करा कर क्लास रूमो को भी अच्छी तरह से सेनटाइज किया गया उस के बाद छात्र छात्राओं को कक्षा मे प्रवेश दिया गया आपको बताते चले लगभग सात माह बाद खुले स्कूल कालेज में बच्चों के जाते समय कुछ के चेहरे पर खुशी दिखी तो कुछ के चेहरों पर मायुसी उदासी दिखी

गाइडलाइन के अनुसार बच्चों की उपस्थिति पचास फिसदी की इजाजत थी लेकिन स्कूल कालेज में मुस्किल से बीस पचीस फिसदी ही बच्चे उपस्थिति हुए दो पालीयो मे छात्र छात्राओं को ग्रहण कराई जायेगी शिक्षा प्रथम पाली में पचास फिसदी तो दुसरी पाली में पचास फिसदी स्कूल कालेजों के प्रबंधक गणों से जानकारी ली तो पता चला कि कल स्कूल खुलने के उपरांत प्रथम पाली मे किसी भी स्कूल में पचास फिसदी बच्चे उपस्थिति नहीं हो सके

Leave A Reply

Your email address will not be published.