
अयोध्या: जिले का साहबगंज प्राथमिक विद्यालय डेंगू तथा लारवा का प्रकोप जिले में बढ़ता जा रहा है लेकिन नगर निगम को ना तो बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता है और ना ही साफ-सफाई की बच्चों के रसोइयों की हालत बद से भी बदतर हो गई है जहां बच्चों के लिए खाना बनाया जाता है वह भी मच्छरों का प्रकोप काफी देखा गया और किचन के बगल ही कूड़े का ढेर लगा दिखा बगल में लैट्रिन की टैंक खुली दिखी ना तो स्थानीय पार्षद शकुंतला गौतम बच्चों का भविष्य देख रही है ना तो उनका स्वास्थ्य देख रही है विद्यालय प्रशासन कहता है कि पार्षद ने आश्वासन दिया है कि सफाई की व्यवस्था एवं दुरुस्त रखेंगे लेकिन सफाई कर्मचारी जाते तो है लेकिन सफाई कुछ भी नहीं करते हैं कूड़े के ढेर में विद्यालय चल रहा है विद्यालय का एक ही रूम है जिसमें बच्चों को पढ़ने के विद्यालय के रखरखाव का समान अलमारी बक्सा टेबल मैच एक ही रूम में सारे रखे गए हैं जहां तक की खिड़कियों में ना तो जाली और ना शीशे लगे मिले जिससे स्कूल के अंदर भी मच्छरों का प्रकोप दिखा