New Ad

पांच दिनों तक होगी झमाझम बारिश आज से मिलेगी भीषण गर्मी से राहत

0

लखनऊ : भीषण गर्मी और उमस झेल रहे राजधानी वासियों को सोमवार से राहत मिलने की उम्मीद है मानसून का इंतजार मंगलवार से खत्म हो सकता है मौसम विभाग के मुताबिक सोनभद्र में ठिठका मॉनसून अब स्थानीय कारकों की वजह से सक्रिय होगा

मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि सोमवार से बादलों की आवाजाही से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी. मंगलवार को बारिश होगी। बुधवार से मानसून जोर पकड़ेगा और भारी बारिश का अनुमान भी लगाया गया है

आंचलिक मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता के मुताबिक मानसून का आगमन मंगलवार को हल्की या माध्यम बारिश से होगी. इसके बाद दूसरे दिन यानी बुधवार को तेज बारिश के आसार बनते दिख रहे हैं. मानसूनी बारिश का यह सिलसिला 30 जून तक चलेगा. इसके बाद बादलों की आवाजाही के बीच हल्की या मध्यम बारिश होती रहेगी

बुधवार से भारी बारिश का सिलसिला

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक सोमवार को लखनऊ के तापमान में कोई गिरावट नहीं होगी. हालांकि दोपहर बाद आसमान में बदली छाने की वजह से थोड़ी राहत जरूर मिलेगी. मंगलवार से एक दो स्पेल में बारिश की उम्मीद है. बुधवार से भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है. 30 जून तक मॉनसून की झमाझम बारिश की उम्मीद जताई गई है. मॉनसून के सक्रिय होने से लखनऊ और उसके आसपास में बारिश की संभावना प्रबल है

रविवार को राजधानीवासियों को उमस भरी गर्मी ने बेहाल कर दिया वैसे तो तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, लेकिन हवा में आद्रता 66 प्रतिशत होने की वजह से उमस ने लोगों को खूब परेशान किया. अब मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि सोमवार शाम से राहत मिलने की उम्मीद है

Leave A Reply

Your email address will not be published.