New Ad

 11 राज्यों से आने वाले यात्रियों पर होगी सख्ती

0 162
Audio Player

लखनऊ : यूपी में कोरोना के नियंत्रण की बनी स्थिति को देखते हुए प्रदेश सरकार किसी तरह का मौका नहीं लेना चाहती है। इसके लिए प्रदेश सरकार ने अब कोविड की उच्च पॉजिटिविटी दर वाले राज्यों से आने यात्रियों को प्रदेश में आने पर कोविड रिपोर्ट या कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लेने का प्रमाण पत्र दिखाने की शर्त रख दी है। इसके तहत अब महाराष्ट्र सहित, मणिपुर, मिजोरम, केरल, मेघालय, नागालैंड, अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, गोवा, उड़ीसा व आंध्र प्रदेश से आने वाले यात्रियों को कोविड टेस्ट की निगेटिव रिपोर्ट या फिर कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग जाने का प्रमाण पत्र दिखाना होगा। दरअसल, प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रयास सतत किए जा रहे हैं। प्रदेश सरकार का दावा है कि यूपी सर्वाधिक कोविड टेस्टिंग करने वाला राज्य है। अब तक यहां 6 करोड़ 45 लाख 02 हजार 956 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है।

विगत 24 घंटे में 02 लाख 25 हजार 09 कोविड सैम्पल की जांच की गई और 36 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 73 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। किसी भी जिले में दोहरे अंक में नए केस की पुष्टि नहीं हुई। 54 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 21 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए।  इस अवधि में पॉजिटिविटी दर 0.01% रही। कुल 508 लोग होम आइसोलेशन में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है। अब तक 16 लाख 84 हजार से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.