New Ad

चोरी के इरादे से घुसे चोर को परिजनों पे पकड़ का पीटा

0 185
Audio Player

औरास उन्नाव : थाना क्षेत्र के अन्तर्गत चोरी करने के इरादे से रात में घर के अंदर घुसे चोर को परिजनों ने पकड़ कर जमकर मारा परिजनों ने 112 डायल पुलिस को सूचित करके पुलिस के हवाले किया और पुलिस को चोर के खिलाफ लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की

प्राप्त जानकारी के अनुसार जय राम पुत्र हीरालाल बाबू खेड़ा निवासी अपने घर पर परिवार के साथ रात में बाहर बैठकर खाना खा रहा था उसी वक्त घर के अंदर बर्तनों की आवाज आई तो जया देवी अंदर देखने गई तो इधर-उधर ढूंढने के बाद नहीं दिखाई दिए और जैसे ही बाहर निकली तो फिर आवाज आई तो उनकी बिटिया ने देखा कि चारपाई के नीचे छुपा हुआ था उन्होंने आवाज देकर बाहर से अंदर सभी को बुलाया चोर को बाहर निकाला तो देखा कि रामजीत पुत्र महेश निवासी बहरौली थाना हसनगंज बताने लगा और उसके उपरांत परिजनों ने मिलकर उस चोर को जमकर पीटा और पीटने के उपरांत 112 डायल पुलिस को बुलाकर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया हीरालाल अपने परिवार में नौ सदस्यों के साथ रहता है जिसमें हीरालाल की दो बेटियां बड़ी है जिसमें परिजनों को उक्त चोर से बेटियों सहित चोरी की आशंका बनी हुई है थाना अध्यक्ष को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर उक्त चोर के खिलाफ आवश्यक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत जेल भेजने की मांग की है

Leave A Reply

Your email address will not be published.