
लखनऊ : जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने गुरुवार को बताया कि जनपद में सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने का सघन अभियान चलाया जा रहा है। जिसके क्रम में गुरुवार को तहसील मोहनलालगंज के ग्राम भौरा खुर्द व परहेटा की सरकारी भूमि जो कि अभिलेखों में नवीन परती व खाद गढ्ढे की श्रेणी में अंकित है।
जिस पर अवैध अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया गया।उक्त अभियान में उपजिलाधिकारी मोहनलालगंज व राजस्व विभाग टीम ने प्रतिभाग किया। जिलाधिकारी ने बताया कि उक्त अभियान के अंतर्गत ग्राम भौरा खुर्द में गाटा संख्या 254 रकबा 0.152 हेक्टेयर जो कि खाद गड्ढों में दर्ज है।जिस भूमि पर आवासीय निर्माण करते हुए अवैध कब्ज़ा किया गया था।
उक्त भूमि का मूल्य लगभग 4 लाख रुपये है, तथा ग्राम परहेटा में गाटा संख्या 351 रकबा 0.202 हेक्टेयर जो कि नवीन परती में दर्ज है पर भूमि पर प्लाटिंग के लिए रोड डाल कर अवैध कब्ज़ा किया गया था। उक्त भूमि का मूल्य लगभग 4 लाख 44 हज़ार 4 सौ रुपये है। राजस्व टीम द्वारा उक्त 0.354 हेक्टेयर जमीन पर अवैध निर्माणों को ध्वस्त करते हुए कुल 8 लाख 44 हज़ार 400 सौ रुपये मूल्य की भूमि को कब्जामुक्त कराया गया।