New Ad

गन्ना किसानों का हक मारने वाले जायेंगे जेल: भूसरेड्डी

-तौल लिपिक की संलिप्तता घटतौली में पायी जाती है तो उसका लाइसेंस होगा निलम्बित

0

लखनऊ: प्रदेश के अपर मुख्य सचिव, चीनी उद्योग एवं गन्ना विकास संजय आर. भूसरेड्डी ने पेराई सत्र 2022-23 के प्रारम्भ से ही गन्ना कृषकों के हित में क्रय केन्द्रों पर घटतौली रोकने के तहत अधिकारियों को कडेÞ निर्देश जारी किये हैं। इसी क्रम में प्रदेश की समस्त चीनी मिलों के गेट एवं वाह्य गन्ना क्रय-केन्द्रों पर संस्थापित तौलन यंत्रों के सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर एवं ए.एम.सी. प्रदाताओं की बैठक गन्ना आयुक्त कार्यालय के सभागार में गुरुवार को सम्पन्न हुई। एसीएस ने कहा कि घटतौली की कुप्रथा को जड़ से समाप्त करने के लिये प्रभावी कदम उठाते हुए आज की बैठक का आयोजन किया गया। ज्ञातव्य है कि पेराई सत्र 2022-23 प्रारम्भ हो चुका है तथा प्रदेश में अधिकांश चीनी मिलें संचालित हो चुकी हैं तथा उनके द्वारा चीनी मिल गेट एवं वाह्य गन्ना क्रयकेन्द्रों के माध्यम से गन्ना खरीद की जा रही है। कहा कि प्रदेश में गन्ना कृषकों के हितों की रक्षा करने एवं घटतौली रोकने के तहत समस्त चीनी मिलों के मिल गेट एवं वाह्य गन्ना क्रयकेन्द्रों पर गन्ने की तौल में पारदर्शिता एवं शुद्धता के दृष्टिगत इलेक्ट्रानिक तौलन पट्ट (वेब्रिज) संस्थापित करायें गये हैं। कृषकों के गन्ना तौल में प्रयुक्त होने वाले इलेक्ट्रानिक तौलन पट्ट (वेब्रिज) की शुद्धता को प्रत्येक दशा में अभेद्य रखने की व्यवस्था हो रही। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि चीनी मिल गेट एवं वाह्य गन्ना क्रयकेन्द्रों पर संस्थापित/संचालित इलेक्ट्रानिक वेब्रिजों में प्रयुक्त कण्ट्रोलर एवं जंक्शन बाक्स को वरिष्ठ बांट-माप निरीक्षक तथा सहायक चीनी आयुक्त द्वारा संयुक्त रूप से सील किया जायेगा। जिससे उसमें छेड़-छाड़ की सम्भावना न रहे साथ ही की-पैड कनेक्शन को इंडिकेटर से हटाने के निर्देश भी दिये। निर्देशित किया कि तौलन यंत्रों के सॉफ्टवेयर निमार्ताओं द्वारा विभाग को इस आशय का शपथ-पत्र प्रस्तुत करना होगा कि उनके द्वारा तैयार किये गये सॉफ्टवेयर में किसी भी प्रकार की छेड़-छाड़(ज्ंउचमतपदह) सम्भव नहीं है तथा उनका सॉफ्टवेयर लीगल मेट्रोलॉजी रूल्स के मानकों के अनुसार तैयार किया गया है। अपर मुख्य सचिव ने यह भी कहा कि तौल वेब्रिजों में एनॉलाग लोडसेल के स्थान पर डिजिटल लोडसेल एवं इंडिकेटर का प्रयोग प्राथमिकता के आधार पर किया जाए तथा वेब्रिजों पर कैलिब्रेशन रिसेट से बचाने को ाप्रत्येक जांच के बाद कैलिब्रेशन यंत्र को सील कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि तौल वेब्रिजों में केवल डाटा आउटपुट की सुविधा ही उपलब्ध हो इनपुट की सुविधा उपलब्ध न हो, जिससे कि वास्तविक डाटा ही प्रदर्शित हो सके। चीनी मिल गेट एवं वाह्य गन्ना क्रयकेन्द्रों पर घटतौली की गोपनीय सूचना प्राप्त करने हेतु स्थानीय लोगों से यथा आवश्यक सहयोग लिया जाए। अपर मुख्य सचिव ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि यदि किसी तौल लिपिक की संलिप्तता घटतौली में पायी जाती है तो उसका लाइसेंस निलम्बित कर, निरस्तीकरण कराते हुए चीनी मिल अध्यासी एवं तौल लिपिक दोनों के विरूद्ध जमानत जब्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.