New Ad

पानी का कटाव  होने से हजारों बीघा फसल जलमग्न किसानों में रोष किया प्रदर्शन

0

कन्नौज/ हसेरन:  इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के  ग्राम में  बंबा में  खादी होने से हजारों बीघा फसल जल में डूब गई किसानों की मानें तो फसलों का भारी नुकसान हुआ है तिर्वा रजवाहा कुलावा नंबर 7 में खादी  होने से हजारों बीघा फसल जलमग्न हो गई करीब 4 दिनों से खेतों में पानी भरा हुआ है   फसल जलमग्न हो चुकी है l किसानों में भारी आक्रोश दिखा किसानों ने प्रदर्शन कर रोष जताया गांव के लोगों ने बताया  खादी के  चार दिन हो गए हैं  l खादी  अभी भी बंद नहीं की गई है पानी का बहाव जारी है कंसुआ माइनर से बंबा इंदरगढ़ होते हुए तिर्वा गया है l

थाना इंदरगढ़ क्षेत्र के अगौस  गांव के आसपास की फसल जलमग्न हो गई  l किसानों ने बताया कई बार विभाग के कर्मचारियों से बात की गई उन्होंने अनसुनी कर दी  किसानों की फसल इस समय जल में डूबी हुई है ऐसे में फसल की बर्बादी हो रही है किसानों ने बताया कि सुबह जब खेतों के पास आकर देखा तो खेतों में पानी ही पानी दिखाई दे रहा था  फसल जल की चपेट में आ चुकी है पूरी फसल में जल ही जल दिखाई दे रहा है   विभाग के द्वारा लापरवाही देखने को मिल रही है 4 दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है l जिसको लेकर किसानों में रोष व्याप्त है   मानसिंह, प्रदीप कुमार कनौजिया, रमेश बहेलिया, लाला रामपाल, श्याम बाबू ,रामबाबू ,बृजेश पाल, हरिराम बाथम, रघुनंदन, पातीराम पाल आदि किसानों ने जलमग्न फसलों को देख प्रदर्शन किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.