सुल्तानपुर। हिंदू सनातन धर्म के पौराणिक कथाओं के अनुसार मौनी अमावस्या के अवसर पर पौराणिक स्थल पर स्नान, दान करने का अपना बड़ा महत्व है। जिसे लेकर शनिवार को सुबह से ही सीता कुण्ड घाट पर गोमती नदी में हजारों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के लिए पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा के नेतृत्व में समेत तमाम पुलिस कर्मी जगह जगह पर मुस्तैद दिखे। सीताकुंड घाट स्थित गोमती नदी में स्नान कर श्रद्धालु चावल, फल और पैसे का दान कर लोग सड़कों पर सजी दुकानों से खरीददारी करते हुए दिखाई दिए। सुबह सूर्योदय के पूर्व से ही स्नान करने व घाट पर पहुंचने के लिए लोगों का तांता लगा रहा, तो कुछ पैदल कुछ गाड़ी से स्थान घाट पहुंचकर स्नान किया। इस दिन मौन व्रत धारण करने का भी विधान है। अमावस्या और पूर्णिमा के दिन अन्न दान करने से पितरों को मोक्ष की प्राप्ति होती है। इस दिन पवित्र नदियों और सरोवर में स्नान-ध्यान करने से समस्त पाप नष्ट होते हैं। इसके लिए लोग पवित्र नदियों और सरोवरों में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाते हैं।