
जनपद के सभी थानों की पुलिस टीम द्वारा अपने अपने थाना चौकी क्षेत्रांतर्गत चलाया गया बैंक व संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग अभियान
सुलतापुर।जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा बैंकों के आसपास से टप्पेबाजी जैसी घटनाओं पर नियंत्रण लगाये जाने तथा संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी कर उन पर कार्यवाही की गई।जिसके क्रम में जनपद के थाना क्षेत्रांतर्गत पड़ने वाले बैंकों तथा प्रमुख चौराहों पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया । अभियान के क्रम में बैंकों के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों, बॉर्डर से लगे बैरियर तथा वाहनों की चेकिंग की गयी । ड्यूटी में लगे पुलिस बल को आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गये।