New Ad

हजारों हिंदू अचानक बन गए मुसलमान

0

India: झारखंड के गोड्डा में जाति फीडिंग के दौरान हुई गलती की वजह से हजारों हिंदूओं को सॉफ्टवेयर मुस्लिम बता रहा है। ऐसे में इन लोगों को जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है। इन्हें जाति प्रमाण पत्र बनाने के लिए भटकना पड़ रहा है। 2018 के बाद से ही सॉफ्टवेयर की गलती के चलते इन लोगों धुनिया जाति का प्रमाण पत्र नहीं मिल पाया है।

 

 

खतियान डिजिटलाइजेशन के दौरान ओबीसी संवर्ग के धुनिया समुदाय के लोगों की जाति फीडिंग के दौरान हुई गलती की वजह से गोड्डा और दुमका के 27 हजार से अधिक हिंदू आबादी को सॉफ्टवेयर मुस्लिम बता रहा है। इसके कारण इनका जाति प्रमाण पत्र नहीं बन रहा है। पारंपरिक रूप से कपास की खेती करने और रुई धुनने वाली सनातनी धुनिया जाति की 27 हजार से अधिक की आबादी बीते छह साल से जाति प्रमाण पत्र के लिए दर-दर भटक रही है। जेटेट पास अभ्यर्थी होरिल दागिरी, रामदयाल दागिरी, राहुल कुमार सहित दर्जनों ग्रामीणों ने इसके लिए जिला प्रशासन से गुहार लगाई है कि उनका जाति प्रमाण पत्र निर्गत कराया जाए।

2018 के बाद से हिंदू धर्म में धुनिया जाति का प्रमाण पत्र नहीं मिला

ग्रामीणों का कहना है कि गोड्डा और दुमका में धुनिया जाति की आबादी 27 हजार से अधिक है, लेकिन 2018 के बाद उन्हें हिंदू धर्म में धुनिया जाति का प्रमाण पत्र नहीं मिल पा रहा है। अभ्यर्थियों का कहना है कि जब वे जाति प्रमाण पत्र के ऑनलाइन आवेदन करते है तो धुनिया कॉलम के ब्रैकेट में मोमिन (मुस्लिम) आता है।

गोड्डा के सरवा, बोहरा, जलगो आदि गांवों के दर्जनों लोगों ने इसकी शिकायत डीसी जिशान कमर सहित स्थानीय विधायक प्रदीप यादव से की है। इस मामले को लेकर संबंधित अधिकारियों का कहना है कि कंप्यूटर में गलत फीडिंग की वजह से यह समस्या आ रही है। इसका निराकरण राज्य मुख्यालय स्तर से ही संभव है। जिले के पोड़ैयाहाट प्रखंड के सरबा, बोहरा, जलगो, लीलादह, ठाकुरगंगटी प्रखंड के मानिकपुर, भगैया, मिश्र गंगटी सहित पथरगामा प्रखंड के दर्जनों गांवों में धुनिया जाति के लोग निवास करते हैं। इसके अलावा दुमका जिले के जरमुंडी, बाराटांड़, जमजोरी, कुरमाहाट, हंसडीहा आदि गांवों में बड़ी संख्या में सनातनी धुनिया परिवार के लोग रहते हैं।

बीते 17 अक्टूबर को जिले के सिंहेश्वरनाथ शिवनगर में तांती, धुनिया, ततवा युवा संगठन के बैनर तले उक्त समाज के हजारों युवाओं ने ओबीसी बीसी-वन के तहत धुनिया जाति प्रमाण पत्र के लिए आंदोलन शुरू किया है।

हालांकि, 2018 के बाद जब जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू हुई तो साफ्टवेयर में धुनिया जाति के साथ प्रकोष्ठ में मोमिन (मुस्लिम) आने लगा, जिससे उन्हें हिंदू समुदाय में धुनिया जाति का प्रमाण पत्र नहीं बनने लगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.