
जौनपुर। उमानाथ सिंह स्वशासी मेडिकल कॉलेज जौनपुर के कर्मचारियों को अगस्त माह का वेतन न मिलने व उन्हें नौकरी से बाहर करने की धमकी को लेकर सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी से मिलकर अपनी परेशानी व शिकायत को दर्ज कराते हुए ज्ञापन सौंपा। सौंपे गये ज्ञापन में कहा गया कि हम समस्त कर्मचारी सेवायोजन पोर्टल के माध्यम से सन फैसिलिटी एजेंसी लखनऊ के द्वारा उमानाथ सिंह स्वशासी मेडिकल कॉलेज जौनपुर में स्टाफ नर्स के पद पर जुलाई 2022 से कार्यरत हैं 115 कर्मचारियों में से सिर्फ 10 कर्मचारियों को माह जुलाई 2022 का 6 दिन का वेतन दिया गया तथा माह जुलाई 2022 से अक्टूबर 2022 तक का पीएफ भविष्य निधि कार्यालय को भेजा गया जबकि नियमत: वेतन मिलने के बाद ही पीएफ भेजा जाता है जबकि ऐसा कॉलेज प्रशासन द्वारा नहीं किया गया इस संबंध में जब मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य से संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि आप लोग हमारे कॉलेज के कर्मचारी नहीं हैं इसके बारे में हम लोगों ने जब सन फैसिलिटी कंपनी से बात किया तो उनका कहना था कि हम लोगों को कालेज की तरफ से पेमेंट नहीं किया गया है कंपनी तथा मेडिकल कॉलेज की वजह से हम सभी कर्मचारियों को माह अगस्त से अब तक का वेतन ना मिलने की वजह से भयंकर आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है।