लखनऊ : राजधानी में चलाए जा रहे वांछित वारंटी की गिरफ्तारी व अपराध की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतरर्गत पुलिस उपायुक्त पश्चिम अपर पुलिस उपायुक्त प.के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त चौक के नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक ठाकुरगंज थाने की मय पुलिस टीम द्वारा मंगलवार को मुखबिर की सूचना के आधार पर मरी माता मंदिर मोड़ कैम्पवेल रोड से शातिर अपराधी मो.रूबीन पुत्र नईम निवासी किराये के मकान पर आदर्श नगर बरौरा हुसैनबाड़ी ठाकुरगंज व अजीम उर्फ बाबू पुत्र हफीज हयियामऊ ठाकुरगज अपराध में प्रयुक्त अदद मोबाइल टच स्क्रीन सैमसंग धंटाघर के पास अभियुक्त व एजाज अहमद स्व पुत्र मकसूद अहमद निवासी हुसैनाबाद ठाकुरगंज व जावेद पुत्र सईदुल निवासी आजाद नगर ठाकुरगंज अपराध प्रयुक्त ओप्पो मोबाइल के साथ बरामदगी कर गिरफ्तार किया गया ।इन चारो अपराधियों पर आईटी एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।