New Ad

सोशल मीडिया में अवैध शस्त्रों का प्रदर्शन करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

0

महोबा : सोशल मीडिया का कुछ लोग सकारात्मक तो कुछ नकारात्मक उपयोग कर रहे है। ऐसे मामलों में पुलिस त्वरित कार्यवाही अमल में ला रही है। ऐसे ही तीन लोगों पर कार्यवाही की गई। थाना श्रीनगर क्षेत्रांतर्गत ग्राम पिपरामाफ मे छह युवको की सोशल मीडिया पर अवैध शस्त्र तमंचा कारतूस का प्रदर्शन करते हुये फोटो वायरल हुई थी। वायरल फोटो का मीडिया सेल द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया। पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह को सूचित किया गया।

जिस पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त युवको की त्वरित गिरफ्तारी व अवैध शस्त्रो की बरामदगी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक आरके गौतम व क्षेत्राधिकारी चरखारी तेजबहादुर सिंह के निकट पर्यवेक्षण में आदेश प्रभारी निरीक्षक थाना श्रीनगर अनिल कुमार को दिये गये गये थे। जिसके अनुपालन मे उपनिरीक्षक रामप्रताप यादव द्वारा टीम के साथ छह में से तीन युवकों मोहित मिश्रा पुत्र अवध बिहारी, ऋषभ तिवारी उर्फ बाबू पुत्र राजेन्द्र तिवारी, रमन अरजरिया पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासीगण ग्राम पिपरामाफ कोउर्मिल बांध गेस्ट हाउस के पास से अवैध शस्त्र तमंचा कारतूस के गिरफ्तार किया गया।

आरोपियेां के खिलाफ धारा 3/25 आम्र्स एक्ट में मुकदमा पंजीकृत किया गया। शेष तीन आरोपी राघवेन्द्र नायक निवासी पिपरामाफ, गोलू तिवारी निवासी ग्राम मटौंदा, बिक्कू तिवारी निवासी मातौल थाना नौगांव छतरपुर मप्र की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है। आरोपियों को गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रामप्रताप यादव, कां. सत्यदेव सिंह, कां. पंकज कुमार आदि शामिल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.