बाराबंकी : अपराधियों पर नियंत्रण पाने के लिये पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने जनपद के सभी थानों के थानाध्यक्षों को सख्त निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी हाल मेें अपराधियों पर भरोसा न किया जाये। उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये और जेल भेजा जाये। इसी क्रम में शहर कोतवाली पुलिस ने एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार कर उनके पास से एक तमंचा व कारतूस बरामद किया है। कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम ढकौली सोमैया नगर का रहने वाला रतन प्रकाश शुक्ला पुत्र विधाराम शुक्ला जो एक अपराधी किस्म का है किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में लगा हुआ है। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी ने सोमैया चैकी इंचार्ज लालधर प्रसाद, कां. उधम सिंह को आदेश देते हुए कहा कि उक्त अपराधी को गिरफ्तार किया जाये।
जिसके बाद पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद अभियुक्त रतन प्रकाश शुक्ला को गिरफ्तार किया। वहीं थाना कोठी प्रभारी रितेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उ.नि. मो. सुहेल खां, कां. उमाशंकर, अमित कुमार ने मार्फीन तस्कर कृपा शंकर वर्मा निवासी दरावपुर थाना कोठी को ग्राम सरांय हिजरा के पास से उस वक्त गिरफ्तार किया जब मार्फीन तस्कर 50 ग्राम मार्फीन बेचने के लिये कहीं जा रहा था तभी वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
दूसरी तरफ थाना बड्डूपुर पुलिस ने भी एक शातिर अपराधी सिराज पुत्र खालिक निवासी खिझना थाना बड्डूपुर को इसी थाना क्षेत्र के गढ़ी तिराहा के पास से संदिग्ध हालत में घूमते हुए पकड़ा पुलिस की तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा व जिंदा कारतूस बरामद किया। बड्डूपुर थाना प्रभारी गजेन्द्र प्रताप सिंह के अनुसार, सिराज एक शातिर अपराधी किस्म का व्यक्ति है जिसके ऊपर कई अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। फिलहाल पुलिस ने इन सभी अपराधियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है।