कानपुर : थाना रेल बाजार पुलिस ने 2008 से फरार चल रहा कुख्यात अपराधी रिजवान अत्ता,उसकी सास जरीना और साथी अबुल कलाम को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 6 किलो चरस के साथ देशी तमंचा और ज़िंदा कारतूस बरामद किया है। रेल बाजार थाना प्रभारी रवि श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि,बरामद चरस लाखों की कीमत की है। थाना प्रभारी ने बताया कि,शातिर अपराधी रिजवान का पूरा परिवार अपराध में शामिल है। शातिर रिजवान और उसकी माँ पर करीब तीन दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। पूछताछ में रिजवान ने चकेरी क्षेत्र में हुई करीब बीस चोरी की घटनाओं को कबूल किया है।