New Ad

हिस्ट्रीशीटर सहित तीन बदमाश गिरफ्तार, असलहे बरामद

0 108

पुलिस अधीक्षक ने किया खुलासा

बाराबंकी : अवैध शस्त्र बनाने वाले अपराधियों के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद चलाये गये अभियान के तहत विभिन्न थाने के प्रभारियों ने छापा मार करके भारी मात्रा में अवैध असलहे बरामद किये और इस सम्बन्ध में तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन अभियुक्तों के पास से 515 बोर के सात असलहे, पांच अर्द्ध निर्मित तमंचा 12 बोर, 13 असलहे 12 बोर, असलहा बनाने के उपकरण, कारतूस के खोखे व अन्य सामान बरामद किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके तीनो अपराधियों को जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में कोई गड़बड़ी न हो और मतदाता निर्भीक होकर अपना मतदान कर सके इसी उद्देश्य के तहत पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने अवैध असलहा का निर्माण करने वाले अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के आदेश दिये थे। उसी आदेश के तहत बीती रात कोतवाली नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हिस्ट्रीशीटर साहबदीन पुत्र राजू निवासी धरसनिया को धर दबोचा।

पुलिस ने उसके पास से भारी मात्रा मंे अवैध असलहे बरामद किये। जबकि बड्डूपुर थाना प्रभारी गजेन्द्र प्रताप सिंह ने मुखबिर की सूचना पर छापा मार करके अनिल कुमार पुत्र बेचे लाल निवासी गौसापुर मजरे कतुरीकला थाना बड्डूपुर को धर दबोचा। पुलिस ने इसके पास से भी अवैध असलहे व असलहे बनाने के उपकरण बरामद किये। जबकि कोतवाली दरियाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शातिर अपराधी जनपद अयोध्या के थाना  पटरंगा के ग्राम नगरा निवासी शाकिर अली पुत्र मुन्ना को धर दबोचा। पुलिस इसके पास भी अवैध असलहे बरामद किये। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने बताया कि पकड़े गये अभियुक्त चोरी छिपे सूनसान स्थान पर अवैध असलहे बनाते थे और उसको तीन हजार रुपये में बेच देते थे। उन्होने यह भी बताया कि शातिर अभियुक्त साहबदीन कोतवाली नगर का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है।

जिसका हिस्ट्रीशीटर नम्बर 84 ए है। उन्होने पकड़े गये शाकिर अली के बारे में बताया कि शाकिर अली शातिर बदमाश है पूर्व में वह जनपद बस्ती, गोरखपुर, बाराबंकी आदि जनपदों से कई बार जेल भी जा चुका है। उसके विरुद्ध आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमें विभिन्न थानों में पंजीकृत है। जबकि पकड़े गये अभियुक्त अनिल कुमार के बारे में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अनिल भी शातिर अपराधी है वह भी कई बार जेल जा चुका है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.