फतेहपुर : बाराबंकी क्षेत्र के औरंगाबाद गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराने के साथ दोनों पक्षों के 9 लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।
फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के औरंगाबाद निवासी परशुराम व राजकुमार के बीच काफी दिनों से भूमि पर कब्जे दारी का विवाद चल रहा है। बुधवार को परशुराम व राजकुमार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। देखते ही देखते दोनों पक्षों के तमाम लोग एकत्रित हो गए और मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान परशुराम राजेंद्र कुमार व राजकुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेजा है। इस संबंध में कोतवाल संजय मौर्य ने बताया कि एक पक्ष के परशुराम, राजेंद्र, अजय कुमार, अनिरुद्ध व दूसरे पक्ष के रामचंद्र, रामु राजकुमार, अनिल कुमार व संदीप के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया गया है।