New Ad

मोबाइल शॉप की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर गिरफ्तार 

0

चोरी के दो दर्जन से अधिक मोबाइल एक चाक़ू बरामद 

कानपुर : नवाबगंज पुलिस ने दो दिन पूर्व नवाबगंज थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। पुलिस ने तीन शातिर चोरो को माल सहित दबोच लिया। शातिर बीते दिनो कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके थे। शातिरों का एक साथी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हैं।

गुरुवार देर रात नवाबगंज थाना पुलिस संदिग्ध ब्यक्तियों की वाहन चेकिंग कर रही थी। तभी मुखबिर के जरिये  पुलिस को सूचना मिली कि बीते दिनों मोबाइल की दुकान में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर पॉलीटेक्निक गेट के पास खड़े हैं। जानकारी मिलते ही नवाबगंज थाने का फोर्स मौके पर पहुंचा। वहीं पुलिस को  देखते ही शातिर वहां से भागने लगे। पुलिस टीम ने दौड़ाकर शातिरो को दबोच लिया। पुलिस ने जब शातिरो की  तलाशी ली तो शातिरो के पास से चोरी के कई मोबाइल बरामद हुए। शक होने पर पुलिस टीम पूछताछ के लिये शातिरो को थाने ले आई। पुलिस पूछताछ के दौरान शातिरो ने अपना नाम करन निवासी जुगुलदेवी नर्सरी थाना नवाबगंज,प्रदीप निवासी पुराना कानपुर व मो.वसीम पुराना कानपुर बताया।

शातिरो ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि बीते दो दिन पूर्व वह नवाबगंज थाना क्षेत्र में बनी वैष्णवी टेलीकॉम की दुकान की दीवार तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। शातिरो ने वहां से करीब दो दर्जन से अधिक  मोबाइल व करीब पांच हजार रुपये चोरी कर फरार हो गये थे। दुकानदार प्रेम प्रकाश जब अगले दिन दुकान खोलने के लिये गया तो दीवार टूटी देख उसके होश उड़ गये। पीडि़त ने 112 नम्बर डायल कर घटना की  जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल शुरु की थी।

शातिर दिन में घर दुकानों की करते थे रेकी

एसपी पश्चिम डा.अनिल कुमार ने शुक्रवार को घटना का खुलासा करते हुये बताया कि,पकड़े गये तीनो शातिर चोर हैं। बीते दिनो मोबाइल की दुकान में चोरी करने के अलावा बीते दिनों कल्याणपुर से भी बाइक चोरी की थी। शातिरो का एक साथी जावेद निवासी गीतानगर अभी भी फरार हैं। शातिर दिन में घर व दुकानों की रेकी करते थे और रात में मौका मिलते ही घटना को अंजाम देते थे। फरार आरोपी के खिलाफ भी चोरी के कई मुकदमे अलग -अलग थानों में दर्ज हैं। एसपी ने बताया कि पकड़े गये आरोपियों के पास से पुलिस ने चोरी के दो दर्जन से अधिक · मोबाइल फोन व फोन के कवर व एक चाकू बरामद किया हैं। सभी आरोपियों को जेल भेजा जा रहा हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.