New Ad

तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद

0

लखनऊ : पीजीआई पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके पास से लूट का सामान सहित 1300 रुपये नकद व घटना में प्रयुक्त चोरी की दों मोटरसाइकल बरामद की हैं। पुलिस नें तीनो को जेल भेज दिया हैं। जबकी एक आरोपी फरार हैं ।एडीसीपी एसएम कासिम आब्दी ने पीजीआई थाने पर प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि इलाकों में हो रही घटनाओं को लेकर पीजीआई पुलिस टीम इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी कि इस दौरान सेक्टर 6 वृंदावन योजना की ओर से आ रहे थे उन्हें रुकने का इशारा दिया गया तो दोनों बाइक सवार भागने लगे

पुलिस टीम ने दौड़ा कर दो बाइक पर सवार तीन युवकों को धर दबोचा। युवकों से मोटरसाइकिल के पेपर मांगने पर वो नही दिखा सके। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि यह बाइक पारा और ठाकुरगंज से चोरी की थी और इन्हीं बाइको से लखनऊ के कई इलाकों में चेन स्नेचिंग की वारदात कर फरार हो जाते थे। पूछताछ में युवकों ने अपना नाम अमन उर्फ सत्यम यादव निवासी एसकेडी स्कूल के पीछे,राजाजीपुरम ई ब्लॉक,थाना तालकटोरा,ऋषभ सिंह निवासी अल्लीपुर थाना काशीमपुर जनपद हरडोई व हाल पता स्कूटर इंडिया के पीछे थाना सरोजनीनगर

शावेज खान निवासी पुराना हैदरगंज निकट चार मिनारी मस्जिद,थाना बाजारखाला बताया।आरोपितों के पास से चोरी की दो बाइक अपाची और यमहा,एक चेन ,चेन का एक टुकड़ा,एक देशी तमंचा,एक कारतूस सहित 1300 रुपया नकद बरामद हुआ हैं। उन्होनें बताया कि तीनों लुटेरे शातिर किस्म के है जिन पर कई मुकदमें दर्ज हैं। ऋषभ पर हत्या,लूट, दुष्कर्म सहित कुल छह मुकदमे ,अमन पर तीन और शावेज पर दो मुकदमे दर्ज हैं।डीसीपी पूर्वी अमित कुमार आनंद ने लूटेरों को पकड़ने वाली टीम को दस हजार रुपये नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया हैं।

चेन लूट की कबूली बात पुलिस को पूछताछ में लूटेरों ने पूछताछ में बताया कि बीते 13 अप्रैल की सुबह सिंचाई कॉलोनी सर्पोटगंज चौराहे के पास से मॉर्निंग वाक पर निकली महिला के गले से सोने की चेन साथी अर्जुन अरोड़ा निवासी राजाजीपुरम के साथ मिलकर यमहा बाइक से लूट कर भाग निकले थे। इसके बाद आशियाना के रजनीखण्ड में 18 अप्रैल को ,13 अप्रैल को चिनहट थाना क्षेत्र में तिवारीगंज के अन्दर कालोनी से चेन लूटने की बात कबूली हैं । वारदात में सभी आरोपी बदल बदल बाइक चलाते थे। पुलिस ने बताया कि चारों आरोपीयों की मुलाकात जेल में हुई थी। जेल से छूटने के बाद सभी लूट की घटनाओं को अंजाम देने लगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.