New Ad

एक PNR पर चार लोगों के टिकट, 3 हो गए कंफर्म और 1 है वेटिंग, क्‍या चौथा बंदा कर पाएगा ट्रेन में यात्रा? जानिए

0

एक PNR पर चार लोगों के टिकट, 3 हो गए कंफर्म और 1 है वेटिंग, क्‍या चौथा बंदा कर पाएगा ट्रेन में यात्रा? जानिए

Railway Knowledge: आज के टाइम में ज्यादातर लोग इंटरनेट के माध्यम से ही टिकट बुक करते हैं. जिसे ई-टिकट (e-ticket) कहा जाता है. ई-टिकट को लेकर भारतीय रेलवे (Indain Railway) ने कई नियम बना रखे हैं

Highlights:काउंटर से टिकट के वेटिंग में रहने पर भी यात्रा कर सकते हैं.

ई-टिकट अगर वेटिंग है तो उससे ट्रेन में सफर नहीं किया जा सकता.

एक पीएनआर पर कई टिकट होने पर आंशिक वेटिंग का नियम लागू होता है.

 

भारतीय रेलवे: भारतीय रेलवे (Indian Railway) में हर दिन लाखों लोग यात्रा करते हैं. यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे बहुत सारे नियम बना रखे हैं. जिन नियमों से यात्रियों का रोज वास्‍ता पड़ता है, वो हैं ट्रेन टिकट संबंधित कायदे-कानून (Train Ticket Rules). रेलगाड़ी में सफर करने वाले हर यात्री को इन नियमों की जानकारी होना जरूरी है. अब ऑनलाइन टिकट भी बुक कराई जा सकती है और काउंटर से भी. अगर काउंटर से ली टिकट वेटिंग लिस्‍ट में हो तो आप ट्रेन में सफर कर सकते हैं, लेकिन ऑनलाइन बुक कराई गई टिकट के वेटिंग में होने पर आप ट्रेन में यात्रा नहीं कर सकते. लेकिन, एक ही पीएनआर पर कई टिकट बुक हुई हों और उनमें से कोई टिकट कंफर्म न हुई हो तो फिर क्‍या होता है?

 

यह सवाल बहुत से यात्रियों के मन में उठता है. ज्‍यादातर को इसका जवाब भी नहीं मालूम. एक ही पीनएनआर 4 टिकट बुक हो जाती है. यानी एक टिकट पेपर पर आपको 4 लोगों के लिए सीट बुक करवा सकते हैं. आपसे 4 टिकट की रकम ली जाएगी लेकिन 4 अलग-अलग टिकट देने की बजाय एक ही टिकट पर चारों सीटों की जानकारी मुहैया कराई जाएगी. यानी उसका पीएनआर (PNR) नंबर एक ही होगा. चार में से अगर एक-दो टिकट भी कंफर्म है तो भी चारों यात्री ट्रेन में सफर कर सकते हैं.

 

लागू होगा आंशिक कंफर्म का नियम:

मान लें कि चार टिकट बुक कराई गईं लेकिन 3 ही टिकट कंफर्म हो पाईं. ऐसी स्थिति को आंशिक कंफर्म/वेटिंग टिकट कहते हैं. इस मामले में चौथी टिकट कैंसिल नहीं होगी भले ही इसकी बुकिंग ऑनलाइन हुई हो. एक ही पीएनआर नंबर की टिकट पर 4 सीट बुक कराई गई हैं और उनमें से एक कंफर्म नहीं हुई है तब भी यात्री इस वेटिंग टिकट पर यात्रा कर सकता है. हालांकि, उसे कोई सीट नहीं मिलेगी.

अगर सफर के दौरान कोई सीट खाली होगी टीटीई वह सीट वेटिंग वाले उस यात्री को अलॉट कर देगा. लेकिन यह कोई सुनिश्चित नहीं है कि सीट मिल ही जाएगी. इसलिए आंशिक रूप से कंफर्म टिकट पर भी आपको इस जोखिम को ध्यान में रखकर ही यात्रा करनी होगी.

 

अगर 1 ही सीट हो कंफर्म?

अगर 1 पीएनआर नंबर की टिकट पर 1 ही सीट कंफर्म या उसे आरएसी मिला है और बाकी तीनों सीट कंफर्म नहीं हुई है, तब भी चारों यात्री उस टिकट पर यात्रा कर सकते हैं. लेकिन सीट वाला जोखिम यहां भी बना रहता है. आगे खाली सीट मिलेगी या नहीं इसे लेकर कोई निश्चितता नहीं है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.