
निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक जनपद में सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस तथा जनसुनवाई का नही होगा आयोजन
प्रतापगढ़ : जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में समस्त ग्राम पंचायत के प्रधानों तथा उनके सदस्यों एवं समस्त क्षेत्र पंचायत के सदस्यों और जिला पंचायत के सदस्यों के सामान्य निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारम्भ हो गई है, अतः निर्वाचन की समयबद्धता और शीर्ष प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुये जनपद में सम्पूर्ण समाधान दिवस, थाना दिवस तथा जन सुनवाई से सम्बन्धित जो अन्य दिवस निर्धारित है का आयोजन निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण होने तक नही किया जायेगा।