देवरिया: जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कृष्ण कांत राय ने बताया है कि विशेष सचिव, समाज कल्याण उ०प्र० शासन एवं निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण उ०प्र० लखनऊ द्वारा वित्तीय वर्ष / शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम छात्रवृत्ति (कक्षा 9-10) कक्षाओं से सम्बन्धित मास्टर डाटाबेस तैयार करने, सत्यापन करने एवं छात्रो को आनलाईन छात्रवृत्ति आवेदन से वितरण तक की निर्गत समय सारिणी के अनुसार समयान्तर्गत कार्यवाही किये जाने के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए सुसंगत छात्रवृत्ति नियमावली में उल्लिखित प्राविधानो के अनुसार शैक्षिक सत्र 2023-24 में पूर्वदशम योजना के कियान्वयन किये जाने के निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के क्रम में जनपद की पूर्वदशम कक्षाओं के छात्र-छात्राएं www.scholarship.up.gov.in पर आनलाईन आवेदन करेगे एवं निर्धारित समय सारिणी के अनुरूप हार्डकापी सम्बन्धित शिक्षण संस्थान को उपलब्ध कराएंगे। सम्बन्धित शिक्षण संस्थान मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के साथ निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्य करना सुनिश्चित करेंगें।
निर्गत समय सारिणी के विवरण में उन्होंने बताया है कि प्रदेश में स्थित मान्यता प्राप्त विद्यालयो द्वारा मास्टर डाटाबेस में सम्मिलित होने के लिए आनलाईन आवेदन करने की कार्यवाही किया जाना, जिला विद्यालय निरीक्षक के समक्ष समस्त प्रपत्र प्रस्तुत करना, तदोपरान्त जिला समाज कल्याण अधिकारी से पासवर्ड प्राप्त करना (नवीन संस्थायें )
एवं मास्टर डाटा में सम्पूर्ण सूचनायें भरकर / अपलोड करके प्रमाणित करने की तिथि 07 अगस्त से 30 सितंबर तक, सम्बन्धित जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा उनकी अधिकारिता में आने वाले समस्त विद्यालयों की मान्यता एवं स्वीकृत सीटो की संख्या एवं प्रोफाइल को आनलाईन डिजीटल हस्ताक्षर से सत्यापित करने की तिथि 08 अगस्त से 05 अक्टूबर, छात्र / छात्राओं द्वारा आनलाईन आवेदन करने की तिथि 15 सितंबर से 10 नवंबर तक निर्धारित की गई है तथा छात्राओं द्वारा त्रुटियों को सुधार करने व फाइनल प्रिन्ट आउट निकालने से पूर्व 03 कार्य दिवसों में छात्र / छात्राओं द्वारा किये गये आनलाईन आवेदन में हुई त्रुटियों को राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र, लखनऊ द्वारा छात्रवृत्ति के पोर्टल पर स्टूडेन्ट सेक्शन में प्रदर्शित किये जाने की तिथि छात्र द्वारा आनलाईन आवेदन पूर्ण करने तथा फाइनल प्रिन्ट आउट निकालने से पूर्व तीन कार्य दिवसों में निर्धारित है।