TMU UNIVERSITY : तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के चांसलर श्री सुरेश जैन के ओएसडी प्रो. (डॉ.) नितिन कुमार सक्सेना चीन की शिआन यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में 18 अक्टूबर को अतिथि व्याख्यान देंगे। शिआन प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी में पॉवर सिस्टम परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए सहायक सेवा के रूप में रिएक्टिव पॉवर अनुबंध पर लेक्चर देंगे। वह 16 अक्टूबर को शिआन प्रौद्योगिकी यूनिवर्सिटी के लिए दिल्ली से रवाना होंगे। प्रो. सक्सेना यूनिवर्सिटी ऑफ डेनवर, यूएसए और वोलाइटा सोडो यूनिवर्सिटी- इथोपिया में भी टीचिंग कर चुके हैं। 22 वर्षों का लंबा शैक्षणिक अनुभव होने के संग-संग दो पेटेंट भी उनकी झोली में हैं। वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर की जानी-मानी स्कोपस इंडेक्सिड जर्नल के संपादकीय बोर्ड के सदस्य भी हैं।
प्रो. नितिन बताते हैं, रिएक्टिव पॉवर एंसिलरी विद्युत प्रणाली की एक महत्वपूर्ण सेवा है। यह वोल्टेज लेवल को बनाए रखने और विद्युत नेटवर्क की समग्र स्थिरता और दक्षता में सुधार करती है, जिससे इलेक्ट्रिक सिस्टम की परफॉर्मेंस बढ़ जाती है। कैपेसिटर बैंक, सिंक्रोनस कंडेनसर, फैक्ट्स जैसे तकनीकी उपकरण बिजली की मांग को संतुलित करने में मदद करते हैं। यह सक्रिय दृष्टिकोण न केवल नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों के एकीकरण का समर्थन करता है, बल्कि ट्रांसमिशन घाटे को कम करने और ग्रिड संचालन को अनुकूलित करने में भी सहायता करता है, जिससे अंततः अधिक लचीली और कुशल बिजली प्रणाली बनती है। डॉ. नितिन के 50 रिसर्च पेपर अंतर्राष्ट्रीय जर्नल्स एवम् 30 से ज्यादा रिसर्च पेपर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंसेज़ में प्रकाशित हो चुके हैं। तीन स्टुडेंट्स उनके निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं। प्रो. सक्सेना की दो पुस्तकें भी प्रकाशित हो चुकी हैं।