New Ad

लाइन ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़ा सविंदाकर्मी बिजली झुलस कर नीचे आ गया

0

सरोजनीनगर : बंथरा इलाके के खुर्रमपुर पवार हाउस के लोन्हा फीडर की बिजली लाइन को ठीक करने के लिए खंभे पर चढ़कर सविंदा कर्मी लाइन को ठीक कर रहा था । , तभी इसी दौरान बिजली सप्लाई चालू हो गई ।बिजली सप्लाई चालू होने से संविदा कर्मी हाईटेंशन लाइन के बिजली करेंट की चपेट में आ गया ।बिजली करेंट की चपेट में आने से सविंदा बिजली कर्मी बुरी तरह से जलकर खंभे से नीचे गिर गया । खंभे के आस पास खड़े अन्य कर्मियो ने देखा और आनन फानन में घटना की सूचना अपने विभागियो अधिकारियो को दी और इनकी करेंट की चपेट में आए संविदा कर्मी को आनन फानन में ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया ।जहां पर संविदा कर्मी का इलाज चल रहा है ।इस दौरान इलाज कर रहे चिकित्सकों ने जले कर्मी के हाथ को काटने की बात कही है ।इससे संविदा कर्मी और उसका परिवार काफी चिंतित एवम परेशान है की अब मेरे परिवार की एक हाथ होने पर रोजी रोटी कैसे चलेगी । मालूम हो की थाना बंथरा के लोन हा गांव निवासी देवकी का पुत्र ज्ञानी वर्मा खुरमपुर पावर हाउस में संविदा कर्मी के रूप काम करता है ।बीती रात ज्ञानी वर्मा लोन हा एवम नारायण पुर फीडर की बिजली लाइन सही करने के लिए सैटफाउन लेकर लाइन पर चढ़ कर काम कर रहा था ।ता ही इसी दौरान लाइन में बिजली सप्लाई चालू हो गई ।चालू होते ही संविदा कर्मी ज्ञानी वर्मा बिजली करेंट की चपेट में आ गया ।

आते ही दाहिना हाथ सहित दाहिने साइड का शरीर जलने लगा और जलते ही वह खंभे से नीचे गिर गया । गिरते ही पास खड़े अन्य कर्मियो ने देखा और अधिकारियो को सूचना देते हुए उसे घटक ज्ञानी वर्मा को ट्रामा सेंटर में भर्ती करवाया । जहां पर इलाज चल रहा है । इसकी सूचना जब सरोसा भरोसा उपखंड खुर्रमपुर पवार हाउस को हुई तो बिजली विभाग के अधिकारियों से उम्मीद को लेकर जब फ़ोन मिलाया तो जिम्मेदार जेई व एसडीओ ने फ़ोन उठना मुनासिब नहीं समझा । संविदा बिजलीकर्मी का डॉक्टरों ने हाथ काटने के लिए परिजनों को बताया , सहमे परिजन अपने बच्चों को पकड़ कर रोने लगे । उधर जब इस मामले की जानकारी के जेई व एसडीओ से बात करना चाहा , लेकिन उनका फोन नहीं उठ सका । उधर सूर्यभान विश्वकर्मा शाण्डिल्य जिलाध्यक्ष हिन्दू जागरण मंच लखनऊ ने बताया कि खुरूमपुर पॉवर हाउस पर तैनात बिजली विभाग संविदा कर्मचारी ज्ञानी वर्मा के परिवार के साथ पूरा सहयोग करे और हर सम्भव मदत करें । डॉक्टरों ने ज्ञानी वर्मा का हाथ काटने को कह रहे , जिससे वह अपने परिवार का भरण पोषण कैसे करेगा , इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा । ज्ञानी वर्मा के साथ न्याय न हुआ तो संगठन धरना प्रदर्शन को बाध्य होगा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.