डिजिटल इण्डिया के उद्देश्य को सफल बनाने के लिये मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्य नाथ द्वारा डीजीशक्ति योजना का शुभारम्भ किया गया
लखनऊ: डिजिटल इण्डिया के उद्देश्य को सफल बनाने के लिये मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्य नाथ द्वारा डीजीशक्ति योजना का शुभारम्भ किया गया।डिजीशक्ति योजनान्तर्गत वर्ष के लिये आई०सी०सी०एम०आर०टी० में
पढ़ाये जा रहे एम०बी०ए०, बी०बी०ए० एवं बी०कॉम० आनर्स पाठ्यक्रमों के अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत छात्रों को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किये गए।
बता दे एम०बी०ए० पाठ्यक्रम के 135 छात्रों को टैबलेट, बी०बी०ए० पाठ्यक्रम के 18 छात्रों तथा बी०कॉम० आनर्स पाठ्यक्रम के 30 छात्रों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सहकारिता राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जे०पी०एस० राठौर अध्यक्ष कृषि उत्पादन आयुक्त/ अध्यक्ष-आई०सी०सी०एम०आर०टी० मनोज कुमार सिंह, आई०ए०एस० एवं प्रमुख सचिव सहकारिता, बी०एल० मीणा आई०ए०एस० विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे । कार्यक्रम के गणमान्य अतिथियों का स्वागत निदेशक आई०सी०सी०एम०आर०टी० आलोक दीक्षित द्वारा किया गया।
आई०सी०सी०एम०आर०टी० की स्थापना उ0प्र0 सरकार एवं शीर्ष सहकारी संस्थाओं के सहयोग से वर्ष 1978 में की गई। वर्तमान में संस्थान द्वारा अधोलिखित पाठ्यक्रम / कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं- एम०बी०ए० द्विवर्षीय पूर्णकालिक पाठ्यक्रम (प्रवेश क्षमता-180) जो अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) नई दिल्ली से अनुमोदित तथा डा० ए०पी०जे० अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय से सम्बद्ध है। 2. तीन वर्षीय पूर्णकालिक बी०कॉम० आनर्स एवं बी०बी०ए० पाठ्यक्रम (प्रवेश क्षमता 60 प्रति पाठ्यकम)
जो लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ से सम्बद्ध है। सहकारिता विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों के अधिकारियों / कर्मचारियों हेतु अल्पकालिक फाउन्डेशन तथा रिफ्रेशर प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन भी किया जा रहा है।