New Ad

तीसरी लहर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन केंद्रों पर लगने लगी लाइनें निगम ने वृद्धा की पुकार पर उसके घर जाकर किया वैक्सीनेशन

0 121

सहारनपुर(सिटीजन वॉयस संवाददाता) : कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए नगर निगम द्वारा स्वास्थय विभाग की सहायता से महानगर में चलाये जा रहे वैक्सीनेशन अभियान के प्रति लोगों में उत्साह बढ़ने लगा है। तीसरी लहर से अपने को सुरक्षित रखने के लिए लोग वैक्सीनेशन केंद्रों पर पहुंचकर उत्साह के साथ टीकाकरण करा रहे है। अनेक केंद्रों पर तो लंबी कतारे भी लग रही है। कोरोना की तीसरी लहर को मात देने के लिए लगातार वैक्सीनेशन किया जा रहा है।

नगरायुक्त ज्ञानेंद्र सिंह के निर्देश पर महानगर में स्थान-स्थान पर वैक्सीनेशन केंद्र बनाकर तथा मोबाइल टीमों के साथ वैक्सीनेशन अभियान को गति दी जा रही है। चौक फव्वारा क्षेत्र व प्राइमरी स्कूल रसूलपुर में वैक्सीनेशन के लिए लोगों की काफी भीड़ रही। रसूलपुर में एएनएम राखी सैनी, सरिता सैनी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री मंजू चौहान, रेखा, सारिका, व सुषमा गुप्ता तथा आशा कार्यकत्री सुषमा आदि का सहयोग रहा।

इसके अलावा मंसूर कालोनी में एएनएम रीना व अर्चना ने सुपरवाइजर राजकुमार के सहयोग से लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया और उनका वैक्सीनेशन किया।रमजानपुरा की एक 63 वर्षीय वृद्धा कल्ली ने प्रवर्तनदल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी से कहा कि वह चल नहीं सकती और घर पर ही वैक्सीनेशन कराना चाहती है। इस पर कर्नल नेगी ने प्रवर्तन दल के साथ स्वास्थय विभाग की टीम कल्ली के घर भेजकर उसका टीकाकरण कराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.