लखनऊ : कैसरबाग में अवैध ड्रैगन मार्ट मंगलवार को पूरी तरह से ढहा दिया जाएगा। जिसको लेकर सुबह 11 बजे से एलडीए का अभियान फिर से शुरू हो गया। जिसके लिए एलडीए पुकलैंड जैसी बड़ी मशीन मंगा रहा है। इस मार्ट को पूरी तरह से गिराकर जमीन को चौरस करने के निर्देश जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दिए हैं। इसके अलावा शहर में कई जगह पर अन्य अवैध निर्माण भी ध्वस्त किए जाएंगे। जिसमें गोमतीनगर विस्तार के वनस्थली अपार्टमेंट में रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन का अवैध निर्माण भी शामिल है। ये कार्रवाई सुबह करीब 11 बजे से शुरु होगी। प्राधिकरण की संयुक्त सचिव ऋतु सुहास ने बताया कि कार्रवाई सख्त होगी और कोई कोताही नहीं बरती जाएगी
ये निर्माण ध्वस्त किए जाएंग
थाना- गोमतीनगर विस्तार में आरडब्लूए द्वारा ग्रीन बेल्ट में किया गया अवैध निर्माण।
थाना- कैसरबाग, सलीम, ड्रैगन मार्ट का अवैध निर्माण
थाना- पी.जी.आई.में ओजस दुबे द्वारा सोसाइटी में किया गया अवैध निर्माण
थाना- मड़ियावं में फहीम खान द्वारा सीतापुर रोड पर पुल के नीचे किया गया अवैध निर्माण।
थाना- चिनहट में जियालाल द्वारा नौबस्तकलां, देवा रोड में अवैध प्लॉटिंग
थाना- काकोरी में रफ़ीक़ द्वारा किया गया अवैध प्लॉटिंग
थाना- पारा में अर्बन सीलिंग की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करना