New Ad

80 ट्रेनों का चारबाग रेलवे स्टेशन से आवागमन होगा बंद 

0

लखनऊ : चारबाग रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली 30 नॉन प्रीमियम ट्रेनों को शिफ्ट करने की तैयारी है। इन्हें उतरेटिया से ट्रांसपोर्टनगर के बीच बन रहे एलिवेटेड रूट पर शिफ्ट किया जाएगा। जिससे चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों और यात्रियों का लोड कम किया जा सके ट्रेन और यात्रियों के इस भार को कम करने के लिए उतरेटिया से ट्रांसपोर्टनगर के बीच नई लाइन बिछाने का काम पूरा हो गया है। जुलाई माह से ट्रेनों के शिफ्ट करने की कवायद शुरू होगी चारबाग में वाराणसी, गोरखपुर आदि रूट से आने वाली 30 नॉन प्रीमियम ट्रेनों को शिफ्ट कर दिया जाएगा। ये ट्रेनें वाराणसी व गोरखपुर रूट से होते हुए ट्रांसपोर्टनगर की ओर निकलेंगी, जहां से कानपुर जाने में आसानी हो जाएगी।

इसके लिए उतरेटिया, ट्रांसपोर्टनगर व मानकनगर स्टेशन को अपग्रेड करने का काम इसी माह पूरा हो जाएगा वर्तमान में उतरेटिया से ट्रांसपोर्टनगर एलिवेटेड रेल लाइन पर मालगाड़ियां चल रही हैं। जब ट्रेनों को इस रूट पर शिफ्ट किया जाएगा तो मालगाड़ियों के साथ पैसेंजर, मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें भी दौड़ती दिखेंगी। इसके लिए तैयारियां जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए है चारबाग को मॉडल स्टेशन बनाने में मदद मिलेगी: चारबाग स्टेशन को 1800 करोड़ रुपये से अत्याधुनिक बनाने की तैयारी है। ऐसे में स्टेशन पर ट्रेन और यात्री लोड अधिक है। इस वजह से अपग्रेडेशन का काम शुरू करना मुश्किल हो रहा है। चारबाग से ट्रेनों को शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है। 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लाइन का सफल परीक्षण किया जा चुका है। ट्रांसपोर्टनगर में यात्री सुविधा के लिए लिहाज से कुछ काम बाकी है। इस वजह से अभी कुछ और समय लगेगा। एसके सपरा, डीआरएम, उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल

Leave A Reply

Your email address will not be published.