New Ad

गणतंत्र दिवस पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था

0

लखनऊ : गणतंत्र दिवस की परेड के फुल ड्रेस रिहर्सल पर रविवार को यातायात व्यवस्था बदली रही। परेड का पूर्वाभ्यास सुबह सात बजे से बाल विद्या मंदिर से शुरू होकर केडी सिंह स्टेडियम में संपन्न हुआ। इस दौरान परेड मार्ग पर सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहा। वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से गुजरना पड़ा। यह जानकारी डीसीपी ट्रैफिक ख्याति गर्ग ने दी है। डीसीपी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मौके पर भी यातायात में बदलाव किया गया है।

गणतंत्र दिवस पर इधर नहीं जा सकेंगे

आलमबाग और मवैया से आने वाले वाहन केकेसी की ओर डीएवी कॉलेज ओवरब्रिज ढाल से बांस मंडी की ओर केकेसी तिराहे से चारबाग रविंद्रालय एवं राणा प्रताप चौराहे की ओर सदर एवं कुंवर जगदीश चौराहे से लोको चौराहे की ओर राणा प्रताप चौराहे से छितवापुर चौकी, केकेसी एवं चारबाग की ओर हीवेट रोड तिराहे से राणा प्रताप चौराहे की ओर उदयगंज, ङ्क्षसचाई भवन से एनेक्सी से आने वाले वाहनों को विधानभवन की ओर सदर ओवरब्रिज से आने वाले वाहन हुसैनगंज के रास्ते कैसरबाग की ओर बंदरिया बाग चौराहे से वाहन हजरतगंज की ओर कैसरबाग चौराहे से हुसैनगंज चौराहा अथवा बाबू भवन की ओर

कार पास वाले वाहनों को मिलेगी यह सुविधा

सिर्फ कार पास वाले वाहनों को सचिवालय, विधानभवन के पीछे वाले द्वार से सचिवालय के अंदर प्रवेश की अनुमति होगी कार पास लगे वाहन बंदिरयाबाग से विधानभवन के पीछे से गेट नंबर सात के अंदर जा सकेंगे

हुसैनगंज चौराहे के आसपास

हुसैनगंज से सिंचाई भवन सदर की ओर से वाहन बर्लिंग्टन चौराहे की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन उदयगंज सदर तिराहे से योजना भवन और लालबत्ती चौराहे के रास्ते जा सकेंगे कैसरबाग चौराहे से वाहन हुसैनगंज की ओर नहीं जा सकेंगे। यह वाहन लाटूश रोड, बांसमंडी अथवा परिर्वतन चौक के रास्ते जाएंगे हजरतगंज चौराहे और मेफेयर तिराहे की यातायात व्यवस्था

इधर नहीं जा सकेंगे

हजरतगंज चौराहे से मेफेयर और परिवर्तन चौक की ओर राजभवन चौराहे से एनेक्सी तिराहे तक सामान्य वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा महानगर निशातगंज और संकल्प वाटिका से हजरतगंज चौराहा, विधान भवन की ओर गोमतीनगर से आने वाले वाहन दैनिक जागरण चौराहा, सिकंदरबाग चौराहे से हजरतगंज की ओर गोल्फ क्लब चौराहे से पार्क रोड के रास्ते, हजरतगंज चौराहे को कमिश्नर आवास तिराहे से बैंक ऑफ इंडिया तिराहे के रास्ते एलआइसी बि‍ल्डिंग तिराहा लालबाग चौराहे से वाहन मेफेयर तिराहे की ओर नरही, दैनिक जागरण चौराहा से मीराबाई मार्ग तिराहा से हजरतगंज चौराहे की ओर परिवर्तन चौक और केडी ङ्क्षसह स्टेडियम के आसपास की यातायात व्यवस्था

इधर नहीं जा सकेंगे

आइटी चौराहा, कैसरबाग और चौक से आने वाले वाहन केडी सिंह स्टेडियम रोड के रास्ते हजरतगंज प्रेस क्लब तिराहा से डीएम आवास, हिंदी संस्थान की ओर चिरैयाझाली एवं मोती महल लान तिराहा से स्टेट बैंक मुख्य शाखा के रास्ते केडी सिंह स्टेडियम चौक से आने वाले वाहन डालीगंज पुल चौराहे से सीडीआरआइ से आगे महानगर, निशातगंज की ओर से आने वाली सिटी और रोडवेज बस सिकंदरबाग के रास्ते हजरतगंज की ओर गोमतीनगर से आने वाली सिटी और रोडवेज बस सिकंदरबाग चौराहे से हजरतगंज की ओर चारबाग से आने वाली रोडवेज, सिटी बसें, स्टेशन रोड के रास्ते हजरतगंज की ओर कैसरबाग से आने वाली रोडवेज, सिटी बसें रायल होटल, हुसैनगंज की ओर।

एंबुलेंस जाम में फंसे तो यहां करें कॉल

वैकल्पिक मार्ग पर इस दौरान वाहनों का दबाव होने के कारण कोई एंबुलेंस, फायर सर्विस, स्कूली वाहन, शव वाहन जाम में फंसा है, तो संबंधित व्यक्ति को ट्रैफिक कंट्रोल रूम के नंबर 0522-2481001, 7311190195, 9454405155 पर सूचना देनी होगी। इसके बाद ट्रैफिक पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर उसे जाम से मुक्त कराएंगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.