New Ad

विकास भवन सभागार में सम्पन्न हुआ मतदान कार्मिकों का प्रशिक्षण

0

बहराइच : जनपद में 13-स्थानीय प्राधिकारी सामान्य निर्वाचन-2022 के मतदान प्रक्रिया को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से नियुक्त किये गये ज़ोनल मजिस्ट्रेट्स, स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट्स, पोलिंग पार्टियों तथा माइक्रो ऑब्जर्वर को विकास भवन सभागार में 02 पालियों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मतदान को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु 04 आरक्षित सहित कुल 19 पोलिंग पार्टियॉ बनायी गयी है।

प्रत्येक पार्टी में द्वितीय श्रेणी के अधिकारी को पीठासीन अधिकारी, बैंक अधिकारी को मतदान अधिकारी प्रथम, अवर अभियन्ता स्तर के अधिकारी मतदान अधिकारी द्वितीय तथा 01-01 चतुर्थ श्रेणी कार्मिक मतदान अधिकारी तृतीय की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। मतदान कार्य के प्रभावी पर्यवेक्षण हेतु 04 आरक्षित सहित 19 स्टेटिक्स मजिस्ट्रेटों के साथ-साथ 08 ज़ोनल मजिस्ट्रेटों की भी तैनाती की गयी है।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने सभी कार्मिकों का आहवान किया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करें। डीएम और एसएसपी ने कहा कि निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य को देखते हुए प्रत्येक टीम में अनुभवी व जिम्मेदार अधिकारियों को लगाया गया है।

मतदान जैसे महत्वपूर्ण कार्य को आयोग के मंशानुरूप सम्पन्न कराने के लिए सभी पोलिंग पार्टियॉ भली प्रकार से प्रशिक्षण प्राप्त कर लें ताकि मतदान के समय उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो। प्रशिक्षण के दौरान जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र व जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ. सी.के. वर्मा द्वारा मतदान प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.