New Ad

हादसे को दावत रहा खुले में रखा ट्रांसफार्मर

Transformer kept open due to accident

0 148
Audio Player

 

अमेठी : विकासखण्ड जगदीशपुर क्षेत्र अंतर्गत अयोध्या रोड निकट बैंक आफ बड़ौदा रानीगंज में गलत तरीके से सड़क से सटा कर रखे ट्रांसफार्मर मौत को दावत दे रहे हैं। जिससे हादसा का खतरा और बढ़ जाता है। इतना ही नहीं लोग सारा दिन सड़क किनारे रखे इन ट्रांसफार्मर के आसपास लटक रहे खुले तारा के पास से होकर निकलने को मजबूर हैं

 

बरसात के मौसम में खुले में रखे ट्रांसफार्मर और झूलते जर्जर विद्युत तार लोगों के लिए खतरा बन गए हैं। वहीं आए दिन इन ट्रांसफार्मरा से चिंगारी और स्पार्किंग होना आम बात है। न तो इन ट्रांसफार्मरा के आसपास जाली है और न टीपीओ स्विच जिससे आसपास से निकलते लोगा को करेंट लगने का खतरा तो रहता ही है। इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ऊपर से जर्जर हाईटेंशन लाइन। इससेकई बार तो जर्जर एचटी तार टूटकर सड़क पर गिर जाते हैं और उनमें करंट चालू रहता है। इसके बाद भी लोगाको जानकारी न होने पर लोग उस तार के आसपास से होकर गुजर जाते हैं। स्थानीय लोगों की मानें तो विद्युत विभाग के अधिकारियों से कई बार शिकायत की गई लेकिन नतीजा सिफर ही रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.