इटावा : इस माह परिवहन विभाग द्वारा चलाए जा रहे सडक सुरक्षा अभियान के तहत आज रविवार को तृतीय दिन परिवहन विभाग ने अपनी टीम के साथ जनपद इटावा मे विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी बृजेश कुमार ने अपनी टीम के साथ सीटबेल्ट, मोबाइल, ड्रकेन, ड्राइविंग के विरुद्ध चेकिंग की गई साथ ही उल्लंघन कर्ताओं को कोविड-19 से बचाव व सडक सुरक्षा संम्बधी वीडियो क्लिप को मोबाइल द्वारा दिखाया गया। वही संभागीय परिवहन अधिकारी द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमो का पालन करने व मोटरसाइकिल चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने तथा चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग हेतु जागरूक किया गया।