New Ad

परिवहन विभाग ने जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया, सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में दी जानकारी

0 209

सहारनपुर : उत्तरप्रदेश मुख्यमंत्री के निर्देश पर दिनांक 19.05.2022 से 18.06.2022 तक चलाये जा रहे विशेष सडक सुरक्षा माह 2022 के अन्तर्गत शनिवार को सर्वप्रथम मल्हीपुर रोड स्थित दयावती मॉर्डन इण्टर कॉलेज में छात्र-छात्राओं के साथ सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। आर०पी० मिश्रा, सहायक सम्भागयी परिवहन अधिकारी सहारनपुर द्वारा कार्यशाला को सम्बोधित करते हुये छात्रों से आह्वान किया कि हम सबको सडक सुरक्षा के नियमों का पालन करना आवश्यक है तभी हम सड़क दुर्घटनाओं में कमी ला सकते है। सभी छात्र-छात्रायें अपने परिवार के सदस्यों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के लिये प्रेरित करना चाहिए।बिना हेलमेट बिना सीट बेल्ट वाहन का संचालन नहीं करना चाहिए। इसी प्रकार वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करना चाहिए।

नशा करके वाहन नहीं चलाना चाहिए। निर्धारित स्थान पर ही वाहन को पार्क करना चाहिए। निर्धारित गति सीमा में ही वाहन का संचालन करना चाहिए। आर०पी० मिश्रा द्वारा बच्चों से अपील की गयी कि वैध लाईसेंस प्राप्त करने के पश्चात् ही वाहन का संचालन करें। वाहन चलाते समय खतरानक ढंग से स्टंट, रेस आदि नहीं करना चाहिए। उपरोक्त के अतिरिक्त गागालेहडी, मुजफ्फरनगर रोड स्थित कोलकी टोल प्लाजा पर व्यवसायिक वाहन चालकों के साथ एक नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सड़क से गुजर रहे व्यवसायिक वाहनों के चालकों को रोककर उनका नेत्र परीक्षण किया गया। कुल 65 चालकों का नेत्र परीक्षण उक्त शिविर में किया गया, जिसमें 12 चालकों को आखों में समस्या के दृष्टिगत चश्मा प्रयोग करने हेतु निर्देशित किया गया। इसके साथ ही टोल से गुजर रहे वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में बताया गया तथा उन्हें इस सम्बन्ध में पम्पलेट, पोस्टर का वितरण भी किया गया।

सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में तैयार किये गये प्रचार रथ व पब्लिसिटी वैन द्वारा घण्टाघर, बेहट बस स्टैण्ड, चिलकाना रोड, देहरादून रोड, अम्बाला रोड, नकुड तिराहा आदि स्थानों पर सड़क सुरक्षा सम्बन्धी विडियो क्लिप व पब्लिक एड्रेस सिस्टम द्वारा सडक सुरक्षा के स्लोगन गानों का प्रसारण किया गया तथा लोगों को इस सम्बन्ध में पम्पलेट व पोस्टर का वितरण भी कराया गया, उपरोक्त जागरूकता सम्बन्धी प्रचार-प्रसार एवं प्रवर्तन सम्बन्धी क्रियाकलापों में सम्भागीय परिवहन अधिकारी राधेश्याम, सम्भागीय परिवहन अधिकारी देवमणि भारतीय सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी महेन्द्र बाबू गुप्ता, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन आर०पी० मिश्रा, यात्री / मालकर अधिकारी खेमानन्द पाण्डेय, सम्भागीय निरीक्षक प्राविधिक अमित सैनी तथा प्रवर्तन सिपाही शामिल रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.