
फतेहपुर84उन्नाव : थाना क्षेत्र के अंतर्गत देर शाम एक महिला की वीवीआईपी काफिले के चपेट में आकर घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के ग्राम हफीजाबाद निवासी सुरेश की 55 वर्षीय पत्नी सुरजा देइ खेत से काम करके अपने पति के साथ घर वापस आ रही थी। वह उन्नाव-हरदोई मार्ग के पास पहुंची ही थी कि इस बीच महिला बांगरमऊ की ओर जा रहे वीवीआइपी काफिले के किसी वाहन की चपेट में आ गयी । जिससे महिला की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जबकि उसका पति बाल-बाल बच गया ।आक्रोशित ग्रामीणों ने हरदोई-उन्नाव मार्ग पर जाम लगा दिया।प्रभारी निरीक्षक राय सिंह के अथक प्रयासों के बाद वह परिजनों को समझाने में सफल हुए तब जाकर मार्ग खुल सका।
इस बीच मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं । ग्रामीणों से जानकारी के अनुसार मृतका सुरजा देइ के नरेंद्र (22वर्ष) एवं गोविंद (19 वर्ष) दो पुत्र हैं । दोनों ही पुत्र अविवाहित हैं ।