New Ad

अनियंत्रित टैक्टर से कुचलकर बालक की दर्दनाक मौत,परिजनों ने ड्राइवर के खिलाफ थाने मे दी तहरीर

0 145
Audio Player

असोहा,उन्नाव : प्राप्त जानकारी के अनुसार मकर संक्रांति के पर्व के चलते अपने नाना प्रेम शंकर के यहां खिचड़ी खाने गिलसहा मउ आए बालक किशन कुमार 9 वर्ष पुत्र हरी शंकर ग्राम पारा थाना मौरावां को अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई गुस्साए परिजनों ने बारोली , कालूखेड़ा मार्ग जाम करने का प्रयास किया परन्तु पुलिस के समझाने पर मान गए कालूखेड़ा बरॉली मार्ग पर मरम्मत का कार्य चल रहा है मंगलवार को दोपहर लगभग दो बजे कालूखेड़ा की तरफ से शीतल खेड़ा थाना असोहा निवासी बीरेंद्र कुमार पुत्र सूबेदार ट्रैक्टर ट्राली तेज रफ्तार से निर्माणाधीन मार्ग पर ले जा रहा था अभी वह गिलाशहा मऊ गांव के सामने पहुंचा ही था ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया वहीं खेल रहे किशुन कुमार को रौंदते हुए निकल गया

 

घटना के बाद ग्रामीणों को आता देख ट्रैक्टर चालक बीरेंद्र कुमार ट्रैक्टर ट्राली छोड़ भाग निकला परिजनों ने बीरेंद्र कुमार के खिलाफ स्थानीय थाने में प्रार्थना पत्र दिया है वहीं घटना स्थल पर पहुंचे थाना प्रभारी ओम प्रकाश रजक ने ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर शव को पीएम के लिये भेज दिया वहीं ट्रैक्टर चालक की तलाश शुरू कर दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.