कजाकिस्तान ; के अक्ताऊ शहर के पास एक यात्री विमान हादसे का शिकार हो गया है। रूसी समाचार एजेंसियों ने कजाकिस्तान के आपातकालीन मंत्रालय के हवाले से यह जानकारी दी है। रिपोर्ट के अनुसार, अजरबैजानी एयरलाइंस के विमान में 67 यात्री और चालक दल के 5 सदस्य सवार थे। हादसे में कई लोगों के मरने की आशंका जताई जा रही है। घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, रूस के 16 और कजाकिस्तान के 6 और किर्गिस्तान के तीन नागरिक सवार थे। चेचन नेता रमजान कादिरोव ने विमान हादसे को लेकर अपने टेलीग्राम चैनल दुख जताया और दावा किया कि हादसे में 25 लोगों को जिंदा बचाया गया है।
फ्लाइट का निगरानी रखने वाली वेबसाइट फ्लाइट रडार24 के डेटा से पता चला कि विमान कैस्पियन सागर के ऊपर से उड़ रहा था और अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहा था। विमान रूस की प्रादेशिक सीमा में प्रवेश कर गया और हवाई अड्डे के पास चक्कर लगाने लगा। विमान हवाई अड्डे से कुछ किलोमीटर दूर कैस्पियन सागर तट के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।कजाकिस्तान के अधिकारियों ने कहा है कि संभावित तकनीकी समस्या समेत हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आपातकालीन मंत्रालय ने बाद में कहा कि अग्निशमन सेवाओं ने हादसे के बाद लगी आग को बुझा दिया है और बचे हुए लोगों का इलाज पास के अस्पताल में किया जा रहा ह