
बारुन,अयोध्या। बीते दिनों बारुन बाजार में अज्ञात ट्रैक्टर ट्राली से दुर्घटनाग्रस्त होकर चोटिल हुई गाय का इलाज ग्रामीणों के सहयोग से किया गया। समाजसेवी अभिषेक कुमार कौशल की सूचना पर मौके पर पहुंची पशु चिकित्सक डॉ शशि कुमारी व पशुधन प्रसार अधिकारी रामसिंह, जगमिलन पाल आदि ने घायल गाय का इलाज किया। ग्रामीणों में अखिलेश कौशल, संजय साहू, अजीत जयसवाल, मनोज कौशल आदि ने इलाज में विशेष सहयोग किया।