
कुशीनगर ब्यूरो। मथौली बाजार कस्बा में स्थित श्रीमती राधिका देवी इंटर कालेज मे दो हजार (2000) चेयरमैन नवरंग सिंह ने छात्र – छात्रायो के बिच आम, अमरूद सहित फलदार वृक्ष के पौधा वितरित किया।
पौधा वितरण करने के बाद चेयरमैन नवरंग सिंह ने कहा कि प्रकृति की खूबसूरती के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करना जरूरी है। वृक्ष का हमारे जीवन में बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है, इसलिए पेड़ लगाना व उनका संरक्षण करना हम सबकी बहुत बड़ी जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि पेड़-पौधे प्रकाश संश्लेषण के माध्यम से कार्बन-डाई आक्साइड को कम कर ऑक्सीजन देने में अहम भूमिका निभाते हैं, और प्रकृति संतुलन को स्थिर बनाए रखते है। आप लोगों को शिक्षा के दौरान बताया जाता है कि पेड़ पौधों की कमी से आक्सीजन की कमी होती है। जिससे लोगों का जीना दूभर होता जा रहा है। ऐसे में पेड़ पौधे जीवन को बचाने में ही नहीं अपितु पर्यावरण को सुरक्षित रखने में भी अहम रोल अदा कर रहे हैं। इस लिए पौधे लगाए तो उसका संरक्षण भी करें।
वही किसान इंटर कालेज में एक हजार से अधिक पौधें वितरित किया गया।
इस मौके पर प्रबंधक नरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, प्रधानाचार्य रामदरश सिंह, सभासद हेमंत सिंह, महेंद्र यादव, प्रिंस मद्धेशिया, मानवेन्द्र सिंह,बसंत ,मोहन साहनी,पारस साहनी,मनीष कुमार सिंह, श्रीराम कुशवाहा, रविंद्र सैनी, हरेराम शर्मा, सहित तमाम लोग मौजूद रहे।