
फतेहपुर : मलवां विकास खण्ड के चौडगरा कस्बे मे विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस पर पौधरोपण किया गया।पर्यावरण और प्रकृति से भावनात्मक संबध स्थापित करने का संदेश दिया गया।इमली के चार पौधे रोपित किये गये।पौधा रोपित करते हुये युवा विकास समिति के जिला प्रवक्ता आलोक गौड़ ने कहा प्रकृति हमे बहुत कुछ देती है और हमे धरा का श्रंगार पौधे रोपित कर प्राकृतिक संसाधनों खासकर हरियाली को बचाने मे योगदान देना चाहिये।तभी जल,जीव बच पाएगे।इस मौके पर भाजपा मलवा मंड़ल उपाध्यक्ष रुद्रपाल सिंह गौतम,सेक्टर प्रमुख शिवशंकर सिंह परिहार,साक्षी,अमृता आदि रहे।