बाराबंकी : विधानसभा जैदपुर के अन्तर्गत जिला पंचायत सदस्य इं कृष्ण कुमार रावत ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चंद्रशेखर के करीबी समाजवादी नेता स्वर्गीय केदारनाथ सिंह की 13वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर श्री रावत ने कहा कि ग्राम पंचायत मुरलीगंज स्थित उनके समाधि स्थल पर पहुंच कर नम आंखों से पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्व केदार सिंह समाजवादी विचारधारा से सभी को जोडकर चलने वाले एक सच्चे समाजवादी सिपाही थे। इस मौके पर बुद्धराम, मोहम्मद जाकिर, मो शाहिद हरिचरन रावत, सियाराम रावत, कमलेश रावत, कुलदीप कुमार गौतम आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।