New Ad

1971 के युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर योद्धाओं नमन कर दी पुष्पाजंलि

सेना की मध्य कमान ने मनाया विजय दिवस

0

लखनऊ। 1971 के भारत-पाक युद्ध में राष्ट्र की सेवा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले सशस्त्र बलों के वीरों को नमन कर शुक्रवार को सेना की मध्य कमान ने पुष्पाजंलि अर्पित की । विजय दिवस के उपलक्ष्य में कैंट में युद्ध स्मारक स्मृतिका में पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया । जिसमें लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी एवीएसएम, वीएसएम, जीओसी-इन-सी मध्य कमान ने अन्य सेवारत सैनिकों को युद्ध स्मारक स्मृतिका पर पुष्पांजलि अर्पित जाबांज सैनिकों को श्रद्धांजली अर्पित की। वहीं लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी ने सभी उपस्थित लोगों से हमारी मातृभूमि के लिए हमारे वीर सैनिकों द्वारा दिए गए सर्वोच्च बलिदान को याद करने और तिरंगे के सम्मान को बनाए रखने का प्रयास करने का आग्रह किया। ज्ञात हो 1971 का युद्ध पाकिस्तान द्वारा 3 दिसंबर 1971 को 11 भारतीय एयरबेसों पर पूर्व-खाली हवाई हमले से शुरू हुआ था। युद्ध, पूर्वी और पश्चिमी दोनों मोर्चों पर लड़ा गया था और 13 दिनों तक चला था। इसके परिणामस्वरूप बांग्लादेश का निर्माण हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.