New Ad

जय श्रीराम के उद्घोष के साथ कई किलोमीटर क्षेत्र में घूमी टोलियां  

0

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान को लेकर विहिप ने निकाली जन जागरण यात्रा

  

कानपुर : श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान को जनमानस के बीच तक ले जाने के लिए रविवार को विश्व हिंदू परिषद ने चंद्रिका देवी मंदिर चौराहा से जन जागरण यात्रा निकाली। इस दौरान जहां जय श्रीराम के नारे गूंजते रहे वहीं देश में गूंजे नाम,राजाराम.राजाराम गीत भी बजता रहा। जन जागरण यात्रा आसपास के कई किलोमीटर क्षेत्र में गलियों में घूमा।

श्रीराम मंदिर के निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद निधि समर्पण अभियान चला रहा है। रविवार को विहिप के प्रांतीय अध्यक्ष राजीव महाना ने भगवा झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। यात्रा में लोडर,ई रिक्शा को सजाया गया था। इसके अलावा बाइक और स्कूटी से लोग साथ में चल रहे थे। यात्रा की शुरुआत में ही कई लोग अपनी तरफ से समर्पण राशि लेकर पहुंचे। उन्हें बताया गया कि जनजागरण यात्रा निकाली जा रही है लेकिन उनसे समर्पण निधि लेने घर तक टोली जरूर पहुंचेगी। चंद्रिका देवी चौराहा से शुरू हुई यात्रा गांधी पार्क,रायपुरवा,तेजाब मिल कैंपस,कारवालो नगर,  अफीम कौठी चौराहा,लक्ष्मीपुरवा,डिप्टी पड़ाव,संगीत टाकीज होता हुआ जरीब चौकी पहुंचा।

 

यात्रा शुरू होने के काफी पहले ही महिलाएं उसमें शामिल होने के लिए पहुंच गई थीं। यात्रा के दौरान पगड़ी लगाए,रामनामी पहने युवक भी चल रहे थे। यात्रा में समर्पण निधि के लिए कानपुर प्रांत के प्रमुख दीनदयाल गौड़,जिला अभियान प्रमुख रमेश चंद्र बाजपेयी,  जिला मंत्री धनराज सिंह राजपूत,जिला निधि प्रमुख अमित जायसवाल रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.