नवाबगंज उन्नाव : बैंक का कर्ज अदा न कर पाने से परेशान किसान ने बीती रात कमरे के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली परिजनों ने बताया कि बैंक कर्मियो द्वारा आए दिन पैसा अदा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा था जिससे परेशान था सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
जानकारी के अनुसार चोमू थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बजेहरा निवासी ज्ञान सिंह 55 वर्ष पुत्र स्व सूरज दिन ने 3 वर्ष पहले अपने क्रेडिट कार्ड से बैंक से कर्ज लिया था, जो अदा नहीं कर पाए थे जिससे बैंक कर्मी रूपयो के लिए वसूली दबाव बना रहे थे। जिससे परेशान होकर किसान ने बीती रात कमरे के अंदर छत में लगे पंखे के कुंडे से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली सुबह के समय फांसी के फंदे से पति के शव को देख पत्नी के होश उड़ गए जिस की चीख-पुकार सुन आस पड़ोस के लोग आ गए आनन फानन शव को नीचे उतार कर घटना की सूचना पुलिस को दी मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं परिजनों ने बैंक कर्मियों पर वसूली को लेकर दबाव बनाने का आरोप लगाया है।